हरितालिका तीज मिलन के उपलक्ष्य में आयोजित तीज महोत्सव में गोर्खाली संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। पारम्परिक वेशभूषा व आभूषणों में सजी बाल बालिकाओं व महिलाओं ने नेपाली लोकगीतों पर नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दी, जिसमें मौजूद लोग खूब झूमे।
रविवार को रायवाला में हरितालिका तीज मिलन कार्यक्रम अन्तर्गत तीज महोत्सव का उद्घाटन करते हुए वित्त एंव शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पर्व, मेले और उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचायक हैं। यह समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। हरितालिका तीज का गोर्खाली समाज की महिलाओं में विशेष महत्व है। इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छिद्दरवाला, ऋषिकेश, देहरादून, श्यामपुर, हरिपुरकालां आदि क्षेत्रों से आए विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसमें गोरखे खुकुरी, गमकी दई मदलू, अरेली कांडै ले, घर कता हो बैनी, तीजको आयो लहर, सिरमा सिर बन्दी, आमा की पियारी, बाबा को घर.. आदि गीतों पर खूब थिरकी महिलाएँ। कार्यक्रम के अन्त में हरिपुरकलां निवासी बिंदु राना को तीज क्वीन चुना गया और सपना गोसाईं रनरअप रही। कार्यक्रम में वयोवृद्ध थरसंग गुरुंग, सुन्दर कला शर्मा, सावित्री क्षेत्री, सावित्री शर्मा, मन कुमारी बुड़ाथोकी को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अल्का क्षेत्री ने किया। मौके पर विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, प्रतीतनगर के प्रधान अनिल कुमार पिवाल, रायवाला के प्रधान सागर गिरी, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, संजीव चौहान, जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान, भाजपा जिला मंत्री गणेश रावत, गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष टीका थापा, कमेटी अध्यक्ष मंजू क्षेत्री, ऋषिराम शर्मा, विष्णु शर्मा, अच्युत जोशी, महेश मल्ल, विपिन कुकरेती, इबकला शर्मा, लक्ष्मी गुरुंग, अंशुल त्यागी, कृष्णा रमोला, यशोदा शर्मा, बीना बंगवाल, अनीता शर्मा, अंजना चौहान, राहुल अग्रवाल, हेमकला शर्मा, लीला शर्मा, भवानी शर्मा, मीना पौड़ेल, सरस्वती अधिकारी, लीला गुसाईं, राधिका थापा, लीला शर्मा, दुर्गा अन्य मौजूद रहे।