परम्परागत रीति रिवाज से मनाया गया
गत 1 मई को राजधानी के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सभागार में मराठी समाज यूपी और महाराष्ट्र समाज लखनऊ द्वारा महाराष्ट्र _ गुजरात स्थापना दिवस परंपरागत तरीके से मनाया गया।
परंपरागत वेश भूषा में सभी ने दिवस की सार्थकता और कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
इस शुभ अवसर पर dr सूर्यकांत त्रिपाठी, dr विवेक तेगड़े, जनार्दन पाटिल, महंत दिव्या गिरि जैसे अनेक गणमान्य अतिथि गण सम्मलित हुए। स्वरांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
गणेश वन्दना और मराठी गीतों में रविंद्र जोशी, संजय देगलूरकर, विवेक फड़के, प्रशांत जोशी, आलोक हर्षे, अथर्व जोशी, वेदांत देशमानकर, शिशिर देशमानकर, स्वाती देशमानकर, स्मिता, वंदना हर्षे, प्रणिती दीक्षित, रमा धारवाडकर, प्रेरणा जोशी, अवनीश शर्मा, माधवेंद्र सिंह की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को देर तक बैठने के लिए बाध्य किया।
प्रस्तुति के बाद सभी ने करतल ध्वनि से उनका अभिवादन किया।
सम्मलित अतिथियों ने दोनों राज्यों को शुभकामनाएं दी और सुंदर सुसज्जित आयोजन के लिए समाज का आभार व्यक्त किया।
अंत में समाज के वरिष्ठ सदस्य विवेक फड़के, दिनेश जोशी संग सभी ने एक दूसरे को दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद दिया।
- बबिता बसाक