विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 19 बच्चों को प्रोत्साहन राशि भेंट की तथा 25 हॉकी खिलाड़ियों को कॉटन के सॉक्स वितरित किये । मुख्य अतिथि विद्याव्रत शर्मा और विजय शर्मा के द्वारा सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने छात्र-छात्राओं को शुल्क वितरित किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए भविष्य में अन्य सहयोग करने के लिए भी कहा।
सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष और श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने कहा कि वह पिछले तीन-चार वर्षो से रिटायरमेंट के बाद निरंतर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक को नियम और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं,
और आजीवन करते रहेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि यदि इस समय इन जरूरतमंद बच्चों को थोड़ी सी भी सहायता मिल जाए तो यह भविष्य में अपने मां-बाप का और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश्य सब पढ़े ,सब आगे बड़े और समाज को एक सही दिशा दें समाज के लिए अच्छे नागरिकों का निर्माण हो सके भी है। कार्यक्रम के सहयोगी शिष्य राजेश भट्ट, राजू बिष्ट, पूर्व प्रधानाचार्य पांडे ,अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान, समिति की सब सचिव अंजना रावत ,बेहतरीन शिक्षक शिवेंद्र ध्यानी , संजय बिष्ट, हर्षित धीमान अन्य उपस्थित थे,