Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जेईई मेन 2024 : विद्यार्थियों ने लहराया परचम

भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित महामना शिक्षण संस्थान वर्ष-2019 से अर्जुनगंज लखनऊ में समाज के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र में सेवा कार्य कर रहा है।

 विद्यार्थियों ने लहराया परचम
विद्यार्थियों ने लहराया परचम
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय के जीवन मूल्यों से प्रेरित यह संस्थान, आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थी जो IIT(JEE)/NEET (PMT) की तैयारी करना चाहते है, लेकिन धनाभाव एव संसाधनों की कमी के कारण तैयारी नही कर पाते हैं, ऐसे मेधावियों को कक्षा 11"वीं 12वी की संस्कार युक्त शिक्षा के साथ नि: शुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग देता है।
 
पिछले 3 वर्षों में संस्थान से निकले 30 विद्यार्थी देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में बी टेक और एम बी बी एस की उच्च शिक्षा ले रहे हैं । संस्थान के ये सभी विद्यार्थी  समाज के बिलकुल अंतिम छोर से आते हैं । किसी के पिता कृषक हैं तो किसी के दैनिक श्रमिक । इन विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा हेतु फ़ीस की व्यवस्था भी महामना शिक्षण संस्थान समाज के सहयोग से करता है।
 
महामना शिक्षण संस्थान के सचिव रंजीव तिवारी ने बताया कि 2024 के आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा में संस्थान द्वारा गणित समूह के कुल 18 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गयी, जिनमें से 15 छात्रों ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है । इन सफल 15 मे से 3 छात्रों ने तो 95 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक और 8 छात्रों ने 88 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। छात्रों में कार्तिकेय ने सर्वाधिक 98.31 परसेंटाइल प्राप्त किया है , वही अमन ने 97.42 तथा परीक्षित देशवाल ने 95.53 परसेंटाइल प्राप्त किया है ।
 
महामना शिक्षण संस्थान बालिका प्रकल्प की संयोजिका डा. अणिमा जामवाल ने बताया कि बालिकाओं में इस वर्ष प्रिया ने प्रथम प्रयास में सर्वाधिक 98.03 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं । तीन और बालिकाएं आकांक्षा, प्रतिज्ञा और हर्षिता ने द्वितीय प्रयास में 90 से ऊपर परसेंटाइल प्राप्त करने में सफल रही हैं।                                गत वर्षों के आँकड़ों के
 
आधार पर इन सभी सफल विद्यार्थियों को देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा । 
 
जेईई मेन 2024 की परीक्षा में विद्यार्थियों की सफलता पर महामना शिक्षण संस्थान परिवार हर्षित एवं उत्साहित है।
 
उपरोक्त सफलता पर न्यास के संरक्षक पद्मश्री ब्रहमदेव शर्मा भाई जी, दुर्गा शंकर मिश्र मुख्य सचिव ( उ. प्र.), डा. जी एन सिंह (सलाहकार मुख्यमंत्री), प्रमोद तिवारी (पूर्व राज्य सुचना आयुक्त),ई. आदित्य कुमार ,डॉ विक्रम सिंह , डा० विनय गुप्ता, डा० निखिल सिंह, देव प्रकाश मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, डा. सौरभ मालवीय, अनघ शुक्ला एवं संचालन समिति के सभी सदस्यों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनायें और उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
 
संस्थान की नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया -
 
महामना शिक्षण संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र- छात्राओं के लिए नए सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दिया है । प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.mahamanasansthan.org पर किया जा सकता है।संस्थान में निःशुल्क कोचिंग के साथ  निःशुल्क भोजन, आवास व कम्प्यूटर, इंटरनेट तथा कक्षा 11  व 12 की संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ रूबिक्स रोस्ट्रम कोचिंग इंस्टिट्यूट के द्वारा उच्च स्तर की तैयारी करायी जाती है।
 
इसके अतिरिक्त आइआइटी/ मेडिकल के पूर्व सफल विद्यार्थियो, विषय विशेषज्ञों तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन किया जाता है ।
 
वे विद्यार्थी  ही संस्थान के प्रवेश परीक्षा मे आवेदन कर सकते हैं, जो हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं और कक्षा 11 वीं मे प्रवेश लेने वाले हैं। परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 2.5 लाख रूपये से अधिक नही हो। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2024 है। प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनो में लिखित परीक्षा हेतु योग्य पाए गए विद्यार्थियों की सूची संस्थान की वेबसाइट पर 06 जून 2024 तक जारी होगी।
 
लिखित परीक्षा 10 जून 2024 को सरस्वती विद्यामंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलीगंज सेक्टर क्यू लखनऊ  प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक होगी । लिखित परीक्षा में कक्षा 9 व 10 के स्तर की विज्ञान, गणित व जीवविज्ञान से सम्वन्धी प्रश्न पूछे जायेंगे| लिखित परीक्षा परिणाम के बाद अर्ह पाए गए विद्यार्थियों का साक्षात्कार होगा, उसमें सफल परीक्षार्थियों का भौतिक सत्यापन होगा । उसके पश्चात अंतिम चयनित सूची वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी ।
                                                                                                                        

Published: 25-04-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल