Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

एक शाम भारतीय भाषाओं के नाम कार्यक्रम से : एक बड़े आंदोलन का फूंका बिगुल 

रविवार 21 जनवरी दीन दयाला उपाध्य मार्ग स्थिति राजा राममोहन राय भवन में "एक शाम भारतीय भाषाओं के नाम, कवियों एवं वक्ताओं की दृष्टि से" एक अनोखा कार्यक्रम रहा। जिसमे न्यूज 18 के प्रचलित शो "नेता जी लपेटे में" के जाने माने कवि नीर गोरखपुरी और विनीत पांडे ने भारतीय भाषाओं पर अपनी बहतरी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।

एक बड़े आंदोलन का फूंका बिगुल 
एक बड़े आंदोलन का फूंका बिगुल 
कार्यक्रम में शिरकत कर रही गायिका प्रियंका कुमारी ने राम पर भजन गाकर माहौल को राममय बना दिया।
 
जिससे सभागार में बैठे लोगो मंत्रमुग्ध हो गए, तो वही कवि भारत आर्य ने राम राज्य पर पढ़ी गई कविताओं से वर्तमान की सामाजिक और परिवार आपाधापी में बढ़ती दूरियों को मिटाने की दृष्टि से काव्य पाठ किया। इसके साथ ही, विश्व के सबसे लंबे भाषाई आंदोलन के पुरोधा पुष्पेंद्र चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उहोंने भाषाई संघर्षों को लेकर वो दौर याद दिलाया जब वह संघ लोक सेवा आयोग से भाषा की लड़ाई लड़ रहे थे।
 
अन्य वक्ताओं में प्रोफेसर आरपी जोशी, लोकसभा टीवी एंकर रामवीर श्रेष्ठ, अखण्ड हिंदुस्थान के अध्यक्ष किरणपाल सिंह त्यागी, संगीत निदेशक मुकेश पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ संजय व भाषाई आंदोलनकारी अखलेश गौड़, प्रोफेसर एसके पांडे, दबंग दिल्ली के संपादक मनोज स्वराजी ने अपनी अपनी बात रखी।
 
कार्यक्रम के सहयोगकर्ता देवेंद्र आर्य निदेशक भगत जी बलूशाई वाले, भारतीय भाषा आंदोलन के संयोजक पुष्पेंद्र, चौहान एवम सिंगापुर से हरपाल की चौपाल के संयोजन हरपाल सिंह राणा, गुजरात से दिल्ली मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बीआर चौहान, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के पुर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाला सतीष अग्रवाल, मथुरा से पत्रकार सतीश मुखिया और हरिद्वार से बोलती खबर के संपादक अरुण कुमार हरदैनिया के विचार रखे गए, एवम 4 लिविन के संस्थापक जेपी जोशी, समाजसेवी राजा भागीरथ, पहल अ माइल स्टोन के संपादक शूरवीर नेगी, देश की पहली महिला ऑटो रिक्शा चालक सुनीता चौधरी द्वारा भाषा आंदोलन पर अपने विचार व्यक्त किए।
 
कार्यक्रम का संचालन जनसंसद न्यूज के संपादक दीनानाथ और बीजेपी एनआरआई सेल के सदस्य राकेश कुमार झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार चंदन कुमार, मुरार कंडारी, मोना, विवेक कक्कड़, रोहित शर्मा, नवभारत टाइम्स से राजेश पोद्दार सहित महमानों में तुषार, गीता रेखरी, सचिन अरोड़ा, प्रदीप प्रजापति, सुरेंद्र बघेल, नवीन सोलंकी सहित की रंगमंच जगत से गायक और कलाकार आदि अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
 
कार्यक्रम का आयोजन प्रखर दृष्टि पत्रिका द्वारा किया गया। पत्रिका के विशेष संवादादता अर्जुन सिंह और सहयोगी प्रकाश मेहरा द्वारा कार्यक्रम के सहयोगी अक्षय देव भगतजी मल्टीमीडिया, हरपाल की चौलाप, सर्वदलीय गौरक्षा मंच, अमृतम, 4 लिविंग, चौसर, उत्तराखंड एकता मंच तो मीडिया पार्टनर जग उत्थान, दबंग दिल्ली, ए ए न्यूज, सजेशन न्यूज, पहल अ माइल स्टोन, लोकतंत्र की बुनियाद, राजनैतिक तर्कस, पहली खबर, समाचार भारत, भारत बनाम इंडिया, प्राइम टाइम हिंदी आदि उपस्थिति सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस श्रृंखला को जारी रखने की घोषणा की, उन्होंने इस बात से आने वाले समय में भारतीय भाषाओं के संरक्षण पर एक बड़े आंदोलन की ओर इशारा किया।

Published: 23-01-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल