Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जयराम कन्या महाविद्यालय : एन.एस.एस. शिविर में युवाओं को किया जागरूक

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं का योगदान है : डा. तंवर

एन.एस.एस. शिविर में युवाओं को किया जागरूक
एन.एस.एस. शिविर में युवाओं को किया जागरूक
देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में एन.एस.एस. शिविर के चलते छठे दिन छात्राओं ने गांव कमोदा एवं लोहार माजरा में अपना सफाई अभियान जारी रखा। इसके साथ-साथ आज जिला रेडक्रॉस से किरण ने स्वयं सेविकाओं को रेडक्रॉस की प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया।
 
सायं कालीन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डी.ए.वी. कालेज पूंडरी के प्राचार्य डा. सुभाष तंवर ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर वक्तव्य देते ने कहा कि जब तक हमारा भारत आत्मनिर्भर नहीं बनता, तब तक हम उन्नति की चरम शिखर पर नहीं पहुंच सकते हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं का योगदान है।
 
उन्होंने युवाओं को कहा कि कि हमारा भारत आत्मनिर्भर तभी बन सकता है जबकि यहां का युवा विभिन्न कलाओं में निपुण होगा। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने रेडक्रॉस अधिकारी एवं डा. सुभाष तंवर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एनएसएस अधिकारी एवं स्वयं सेविकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
एन.एस.एस. शिविर में प्रशिक्षण लेती हुई छात्राएं एवं गांव के कार्यक्रम में छात्राएं।

Published: 23-01-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल