नगर क्षेत्र में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली
पालिका की टीम व सहयोगी संस्थाओं ने मुनिकीरेती वाल्मिकी मंदिर में व आसपास सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें 40 किलोग्राम सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट केंद्र में भिजवाया गया। बता दे कि जिलाधिकारी टिहरी के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला मंदिरों व गंगा घाटों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में लगी है। अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि अयोध्या में होने वाली श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत दिनांक 14 से 22 जनवरी तक को पालिका उत्सव के रूप में मना रही है।
इसके तहत निकाय क्षेत्र के मंदिरों व गंगा घाटों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के तत्वाधान में जानकी झूला के रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं ने धूमधाम से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली, शोभायात्रा में सभी जमकर झूमे। शोभायात्रा जानकी झूला, लक्ष्मणझूला मार्ग, कैलाश गेट, शीशम झाड़ी, 14 बीघा से होते हुए जानकी झूला में समाप्त हुई। इसके बाद निकाय व वेस्ट वॉरियर्स की संयुक्त टीम ने मुनिकीरेती स्थित वाल्मिीकी मंदिर व आसपास सूखे प्लास्टिक कूड़े के विरूद्ध सफाई अभियान चलाया।
इस दौरान 40 किलोग्राम सूखा प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया। मौके पर पालिका से जितेंद्र सिंह सजवाण, मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, समाजसेवी भरत विष्ट, जितेंद्र यादव, धर्मेंद्र सिंह, राकेश चौधरी, दिनेश चौरसिया, टिंकू पाल, राधा रानी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, बादल, अरूण, पप्पू, वेस्ट वॉरियर्स प्रेम, अजीत, अनुराग सहित मौजूद रहे।