Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्वर्गाश्रम ट्रस्ट : स्वच्छता अभियान

स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के संस्कृत विद्यालय के छात्राओं व कर्मचारियों ने नदी किनारे मंदिर रामझुला के आसपास चलाया स्वच्छता अभियान 

 स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिरों में स्वच्छता के आह्वान पर स्वर्गाश्रम ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर संस्कृत विद्यालय रामझुला के आसपास  में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
 
बता दे कि स्वर्गाश्रम ट्रस्ट  स्थित राम मंदिर में पहुँचकर  स्वर्गाश्रम ट्रस्ट के प्रबंधक RETD  कर्नल वी. के  .के श्रीवास्तव ,  उप  प्रबंधक जयेश कुमार झा  , रुदल यादव  , कृष्ण गोपल , अनिल तिवारी , राजेंद्र प्रसाद ,  आचार्य पंडित सुरेश चन्द्र भट् , विनायक भट्ट , गणेश भट्ट,  अनूप कोठियाल , रामेश्वर  थपलियाल सहित अन्यो  ने मंदिर प्रांगण सहित आसपास स्वच्छता  अभियान चलाकर कचरा एकत्रित किया । इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों और भक्तों में स्वच्छता का संदेश दिया।

Published: 18-01-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल