भाजपा मेयर पद के प्रबल दावेदार रविंद्र बिरला के द्वारा केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भारत गौरव सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं अपार जनसमुदाय के साथ दी गई ।
साथ ही भाजपा के अनुसूचित जनजाति और दलित समाज के दिग्गज नेता रविंद्र बिरला ने कहा कि लगभग 70 ,80 सालों बाद पहली बार ऋषिकेश में अनुसूचित जाति के लिए मेयर सीट आरक्षित हुई है जिसका सारा श्रेय उत्तराखंड सरकार और कैबिनेट मंत्री को जाता है इसके लिए भी उनका आभार व्यक्त किया गया। भाजपा की हमेशा से ही कार्यशैली रही गई है कि समाज के अंतिम छोर पर हर व्यक्ति को ऊंचा उठाने का कार्य किया गया।
जिसका प्रमाण इस बार ऋषिकेश नगर निगम की मेयर सीट अनुसूचित जाति को देकर की गई है। साथ ही मेयर दावेदर रविंद्र बिरला ने कहा कि यदि सरकार उन पर भरोसा जताती है तो वह ऋषिकेश को एक ऐसा आदर्श शहर बनाएंगे की जिसे देखने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष से लोग देखने आएंगे कि इस तरह हमारे देश के प्रत्येक शहर को होना चाहिए ,इस शहर की स्वच्छता ,इस शहर के ड्रेनेज सिस्टम और इस शहर में वृक्षारोपण को लेकर उनका मुख्य फोकस रहेगा, साथ ही युवाओं के लिए रोजगार भी ऋषिकेश में ही विकसित किए जाएंगे ,अपने इन कुछ नवीन सोच के साथ वह मैदान में उतरेंगे इस अवसर पर कोयल घाटी ऋषिकेश से लेकर हजारों की संख्या में रविंद्र बिरला अपने समर्थकों के साथ कैंप कार्यालय मंत्री को शुभकामना प्रेषित करने गए और साथ ही यह एक शक्ति प्रदर्शन भी साबित हुआ जिसमें टीम रविंद्र बिरला शत सफल रही।
मौके पर जगोवर सिंह नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकुर चौधरी , प्रिंस पहल , कुलदीप भारती , सुशील , मदन , राहुल , चंचल , अनुज , मयंक शर्मा , विशाल , भारती , मोहित , नीरज , नितिन सक्सेना , अभिनव पाल , रणजीत , पंकज शर्मा , अमन चावरिया , युवराज चौधरी , अनुज, सचिन , महेंद्र पाल , राधेश्याम जाटव , एससी मोर्चा निशा सिंह, बिट्टू , सावन , आशीष सहित अन्य मौजूद रहे।