Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

निर्माणाधीन मकान में मिला गोवंश : ग्रामीणों ने किया घेराव

ग्रामीणों ने किया घेराव
ग्रामीणों ने किया घेराव

रायवाला बाजार स्थित एक निर्माणाधीन मकान में गौवंश का कटा सर मिलने पर विहिप, बजरंग दल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रायवाला थाने का घेराव किया है ।

भवन स्वामी द्वारा दी गयी तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दे की मामला शुक्रवार सुबह का है रायवाला बाजार स्थित निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूरों ने गौवंश के बच्चे का कटा हुआ सर पड़ा देखा। उन्होने इसकी सूचना मकान स्वामी को दी।

मकान स्वामी आशुतोष नेगी ने रायवाला पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गौवंश के सर को कब्जे में ले लिया। छानबीन करने के बाद पुलिस ने मकान स्वामी को बताया कि बीते रोज एक गाय ने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया था। जिसे थाने के समीप खाली भूमि में दबा दिया गया था। पुलिस ने बताया कि संभवतः दफनाए गए गौवंश के सर को कुत्ते निकालकर निर्माणधीन भवन में ले गए हैं।

इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी मामले की जानकारी हो गयी। वह सब ग्रामीणों के साथ एकत्रित होकर थाने पहुंच गए। विहिप जिला उपाध्यक्ष एके सिंह, पूर्व उप प्रधान दीवान सिंह चैहान, जिला योजना समिति सदस्य राजेश जुगलान ने प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच कर दोषी को कठोर सजा दिलाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक बिहारी लाल भारती ने बताया की ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया और बरामद गौवंश के सर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।


Published: 20-12-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल