Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी : फाइनल ट्रॉफी ऋषिकेश विक्ट्री वाइपर्स के नाम

वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल ट्रॉफी ऋषिकेश विक्ट्री वाइपर्स की टीम के नाम रही।

फाइनल ट्रॉफी ऋषिकेश विक्ट्री वाइपर्स के नाम
फाइनल ट्रॉफी ऋषिकेश विक्ट्री वाइपर्स के नाम

आइडीपीएल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में चल रहे कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट लीग में 10 टीमो ने प्रतिभाग किया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऋषिकेश सुपर किंग्स और विक्ट्री वाइपर्स की टीम के बीच हुवा। एकेडमी के कोच क्रिकेटर अभिषेक नेगी ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे ऋषिकेश सुपर किंग्स की टीम ने 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 76 रनों का लक्ष्य बनाया जिसे विक्ट्री वाइपर्स की टीम ने 13 ओवर में 8 विकेट गवां कर मैच की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मेन ऑफ द मैच का खिताब लव कंबोज के नाम रहा।विजेता एवं उप विजेता टीमो को वीरभद्र एकेडमी के संरक्षक एवं समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने ट्रॉफी एवं इनामी धनराशि भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर समाजसेवी दिलवर सिंह रावत,अमित शर्मा,मनीष राजपूत, आनन्द शुक्ला, रतन सिंह थापा,विजय जुगरान समेत भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।


Published: 16-12-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल