Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

तनाव मुक्त प्रशासन : ब्रह्माकुमारीज द्वारा कार्यक्रम

ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू के प्रशासक सेवा प्रभाग के संयोजक बी.के. हरीश भाई सहित 5 सदस्यीय टीम ने दिए टिप्स।

ब्रह्माकुमारीज द्वारा कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज द्वारा कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू के प्रशासक सेवा प्रभाग के संयोजक बी.के. हरीश भाई ने बताया कि आज के दौर में कोई भी ऐसा है जिसे तनाव न हो। अतः जीवन में समस्याएं तो आएंगी, परन्तु तनाव मुक्त रहें। वे प्रजापिता ब्रह्माकु‌मारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, कुरुक्षेत्र सेवा केन्द्र की इन्चार्ज बी.के. सरोज बहन के मार्गदर्शन में आयोजित 'तनाव मुक्त प्रशासन' विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता विचार व्यक्त कर रहे थे।बी.के. हरीश भाई ने बताया कि क्रोध ही जीवन में तनाव लाता है और अक्सर अंहकारी व्यक्ति तनाव में रहता है।
 
जूनागढ़ (गुजरात) सेवा केन्द्र से आई बी.के. मधु दीदी ने बताया कि राजयोग तो अन्तर्मन की यात्रा है। यह जानना होगा कि हम कौन हैं। राजयोग के अभ्यास द्वारा ही खुशी मिलेगी। सभी सुख शान्ति से रहेगें। उन्होंने राजयोग का अभ्यास भी कराया।
 
ओ.आर.सी. गुरुग्राम से आई बी.के. येशू बहन ने बताया कि अध्यात्म कहता है कि आगे चलते चलो। जीवन एक यात्रा है। प्रेशर से तनाव पैदा होता है। बहन जी ने प्रश्न पूछा कि गुस्सा आता है या दिलाया जाता है।
 
खुद को परमात्मा से जोड़ कर स्वयं की पहचान व परमात्मा की सत्य पहचान प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले सभी मेहमानों का कुरुक्षेत्र आगमन पर ब्रह्माकुमारी सरोज बहन ने स्वागत किया।
 
इस दौरान दीपक (ए.डी.ए.), राय सिंह, पीएनबी से बी.के. हरीश, बी.के. मधु दीदी, बी.के. अदिति, बी.के. सरोज बहन ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बी.के. सरोज बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू के प्रशासक सेवा विभाग द्वारा 18 मार्च से तनाव मुक्त कैम्पेन की शुरुआत पानीपत से की गई थी।
 
यह कैंपेन करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, शिमला के बाद 10 मई को सोलन में सम्पन्न होगी। इस कैम्पेन में 5 भाई बहने जुटी हैं।  बी.के. मधु बहन ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर कृपाल सिंह, हेमलता, जय भगवान बंसल, हाकम चौधरी, राम कुमार बंसल, राजेश जैन, अनिल गुप्ता, सुलेखा गुप्ता, जनक दुलारी, आर.के. गुलाटी, बी.के. हरबंस सिंह, बी.के. सतीश कत्याल, बी.के. गौरव, बी.के. हीरा बहन मौजूद रहे। इससे पहले कुरुक्षेत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भी 'तनाव मुक्त प्रशासन' विषय पर कार्यक्रम किया गया।

Published: 25-04-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल