Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नगर पालिका चुनाव : मांगे गए आवेदन

कांग्रेस ने नगर पालिका चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से मांगे आवेदन। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर डोईवाला कांग्रेस ने कसी कमर।

मांगे गए आवेदन
मांगे गए आवेदन
नगरपालिका चुनाव को लेकर डोईवाला कांग्रेस ने कमर कस ली है। परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय,डोईवाला में आयोजित बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने डोईवाला नगर पालिका में चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से सात दिन के भीतर आवेदन करने को कहा। 
 
परवादून जिला कांग्रेस के डोईवाला स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष उनियाल ने कहा, सभी कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में पूरे उत्साह के साथ पार्टी के लिए कार्य किया। इसी उत्साह के साथ स्थानीय निकाय चुनाव में भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा, कार्यकर्ता चुनाव की रणनीति को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। हमें अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा।
 
उन्होंने कहा, डोईवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए पार्टी से उम्मीदवारी चाहने वाले सात दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों पर विचार करने के बाद प्रदेश कांग्रेस को पैनल बनाकर भेजा जाएगा । जल्द ही,संगठन द्वारा चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी ।
 
इस मौके पर पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा, निकाय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस निकाय चुनावों में जीत हासिल करेगी, क्योंकि जनता भाजपा की नीतियों से परेशान हो गई है। 
 
कांग्रेस डोईवाला नगर अध्यक्ष करतार सिंह नेगी ने कहा, हमें अभी से नुक्कड़ बैठकों, जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन करके पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाना होगा। इसके लिए रणनीति में काम किया जा रहा है।
 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज़्ज़ाक ने कहा कि भाजपा सरकार की कुनीतियों के कारण देश आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रहा है। लोकसभा चुनावों में जनता ने भाजपा को गद्दी से उतारने का मन बना लिया है । 
 
बैठक में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज़्ज़ाक,पूर्व प्रधान राजेश गुरुंग,लच्छीवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्य्क्ष गौरव मल्होत्रा,भानियावाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रसाद,मण्डलंम अध्यक्ष साजिद अली,राजवीर खत्री,सुनील सैनी,
कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,स्वतंत्र बिष्ट,महेश लोधी,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,बाला देवी,अफसाना,आरिफ अली,नदीम,अनीश अहमद,अमित सैनी,बलबीर सिंह,मो.कैफ,आशिक अली,इलियास अली,संजय खत्री,कपिल कल्लू सिंह,राजन थापा,विमल गोला,महिपाल सिंह रावत,खुशनुमा,मो.अकरम,जावेद अली,उस्मान,आदित्य जोहर,मोहन सिंह,शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे ।

Published: 06-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल