Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए : वोट जरूरी

नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दिया संदेश, जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में डिवाइन मॉल में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम।

वोट जरूरी
वोट जरूरी
देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता को वोट डालना जरूरी है और प्रत्येक मतदाता को आगामी 25 मई को अपने बूथ पर जाकर वोट डालनी चाहिए। यह संदेश नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार सोमवार को डिवाइन मॉल में मतदाता जागरूकता विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक को जिला निर्वाचन कार्यालय की मार्गदर्शन में तैयार किया और डिवाईन मॉल में इस नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
 
अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि इस नुक्कड़ नृत्य गायन नाटक में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों ने आमजन को संदेश दिया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में 25 मई के दिन अपने घरों से बाहर निकल कर अपने बूथ तक पहुंचना है।
 
इस बूथ पर पहुंच कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए निष्पक्ष एवं बिना भय के अपने वोट का प्रयोग करना है। विद्यार्थियों ने लोगों को नाटक के जरिए संदेश देने का प्रयास किया कि 25 मई को चुनाव पर्व मनाना है। इसके लिए मतदाता को स्वयं और अपने आस-पास के मतदाता को वोट डालने के प्रति जागरूक करना है। इस कर्तव्य का निर्वहन सभी को करना है और संकल्प लेना है कि देश के विकास के लिए सभी अपने वोट का प्रयोग करेंगें। इस मौके पर समाजसेवी गायत्री कौशल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
 
-  वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

Published: 06-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल