Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त की जयंती : रेलवे स्टेशन और संग्रहालय उनके नाम करने की मांग

बटुकेश्वर दत्त का नाम हमारे देश के महान क्रांतिकारियों में गिना जाता है. देश को आजाद करवाने में इनका काफी योगदान रहा है. आज इनकी जयंती है और हर कोई इन्हें याद कर रहा है.

रेलवे स्टेशन और संग्रहालय उनके नाम करने की मांग
रेलवे स्टेशन और संग्रहालय उनके नाम करने की मांग

भगत सिंह के साथ असेंबली में बम फेंकने वाले बटुकेश्वर दत्त जी की 112 वीं जयंती आज शुक्रवार को गांव कादीपुर में मनाई गई जिसमे कादीपुर वार्ड की वर्तमान निगम पार्षद श्रीमती उर्मिला राणा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार पर बटुकेश्वर दत्त के पैतृक गांव में आठ वर्षों से अधर में अटका संग्रहालय, स्मारक के लिए बजट ना देने का आरोप लगाते हुए, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जल्द बजट आवंटित करवाने का आग्रह किया, तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आग्रह किया कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के रेलवे स्टेशन का नाम बटुकेश्वर दत्त के नाम करने की घोषणा कर, आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करें.

बटुकेश्वर दत्त का नाम हमारे देश के महान क्रांतिकारियों में गिना जाता है. देश को आजाद करवाने में इनका काफी योगदान रहा है. आज इनकी जयंती है और हर कोई इन्हें याद कर रहा है. इस अवसर पर कादीपुर मंडल वार्ड नंबर 7 के सुरेश कैन व महिला सहयोगी सहित समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित थे. उन्होंने भी पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की और इस कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया.


Published: 18-11-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें