मॉ दुर्गा को खुशी खुशी विदा किया
लखनऊ में 5 दिवसीय दुर्गोत्सव के आनंद के बाद सभी ने मॉ दुर्गा को खुशी खुशी विदा किया. आसछे बौछोर आबार हौबे, इस उद्द्घोष के साथ सभी के कल्याण व मंगलमय जीवन की मॉ दुर्गा से कामना भी की. गोमती नदी व कुड़िया घाट के अलावा कई दुर्गा प्रतिमाओ को पंडाल परिसर मे ही विर्सजित किया गया.
इससे पूर्व सभी पंडालों में महिलाओं ने मॉ को पान, दूब, सिन्दूर व मिष्ठान आदि से पूजन किया. तत्पश्चात सभी ने सिन्दूर खेला अर्थात एक दूसरे को सिन्दूर लगाकर विजयादशमी की शुभकामनायें दी. इस दिन घर घर मे परम्परागत बंगाली मिष्ठान व व्यंजन दौरबेश, नारकेल लड्डू, चमचम, बूंदी, नीमकीन, सूजी के लड्डू, आदि बनाये गये. छोटों ने बड़ों के पैर छूए और उनका आर्शीवाद लिया. 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन सभी पंडालों व घर-घर मॉ लक्ष्मी की पूजा होगी. इस दिन को लक्ष्मी पूजा के रूप में मनाया जाता है.