Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

“ साईबार क्राइम और सिक्योरिटी “ : ग्राम ढाणियों में जागरूकता अभियान शुरू

रालसा के निर्देश पर प्रदेश भर में घर घर जाकर “ पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स “ करेंगे महिलाओ और बच्चों को जागरूक

ग्राम ढाणियों में जागरूकता अभियान शुरू
ग्राम ढाणियों में जागरूकता अभियान शुरू

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं की सचिव श्रीमती दीक्षा सूद द्वारा माननीय रालसा के निर्देशन में पूरे वर्षवार चलाये जा रहे अभियान "Freedom from untouchability and Prevention of Atrocities" और माह सितंबर 2022 के एक्शन प्लान में साईबार क्राइम और सिक्योरिटी के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में श्रीमती सूद द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़े पैरा लीगल वॉलेन्टीयर्स के साथ मीटिंग ली गयी तथा मीटिंग के दौरान सभी पीएलवीस को इस संबंध में जागरूक करते हुए निर्देशित किया कि सभी पीएलवीस झुंझुनूं जिले के विभिन्न गांवो, ढ़ाणियों आदि में जाकर आमजन को घर घर जा कर जागरूक करें। न्यायधीश श्रीमती सूद ने कहा कि संचार तकनीक के दिनोदिन बढ़ते उपयोग के साथ ही इसके हानिकारक प्रभाव भी सामने आ रहे है। जिससे आमजन या पीड़ित को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे मोबाईल/टी.वी./कम्प्यूटर आदि के सामने पुरे-पुरे दिन बैठे रहते है जिससे उनका शारीरिक विकास पूर्ण नहीं हो पा रहा है। आमजन को सही रूप में तकनीक की जानकारी नहीं होने से वे ऑनलाईन धोखाधड़ी का शिकार होते जा रहे है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन के सहयोग के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रो, सामुदायिक स्थल आदि पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ ऑनलाईन कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। माह सितंबर, 2022 के एक्शन प्लान के अनुसार विद्यालय छोड़ चुके बच्चों, महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता, जनोपयोगी सेवाएं आदि के बारे में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


Published: 22-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल