Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पीएम श्री केवी रायवाला : इंटर्नशिप कार्यक्रम

पीएम श्री केवी रायवाला में इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत इंटर्नशिप कार्यशाला का शुभारंभ तीन चरणों में कक्षा 8 के लिए किया जा रहा है ।

इंटर्नशिप कार्यक्रम
इंटर्नशिप कार्यक्रम

पीएम श्री केवी रायवाला में इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत इंटर्नशिप कार्यशाला का शुभारंभ तीन चरणों में कक्षा 8 के लिए किया जा रहा है । जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग को सिखाया जाना है। इस कार्यशाला के लिए भारत सरकार के संस्थान राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) द्वारा छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 5 दिनों में विद्यालय में वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, एक दिन (नाइलिट)संस्थान में छात्रों का भ्रमण कराया जाएगा। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत छात्रों को नाइलिट की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएंगे। प्राचार्य रीता इंद्रजीत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समय की जरूरत बताया, जिसको सभी छात्रों को सीखना आवश्यक है। जागरूकता के साथ साथ आने वाले समय में रोजगार के अवसर के रूप में भी अपना सकते हैं। जो की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का अहम हिस्सा है। मौके पर राजेश कुमार, शशि डबरा, डी पी थपलियाल ,मोहिता मलिक,किशन सारस्वत मौजूद रहे।


Published: 06-11-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल