Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जयराम विद्यापीठ : गीता जयंती महोत्सव तैयारियां शुरू

जयराम विद्यापीठ में गीता जयंती महोत्सव 2024 को लेकर शुरू हुई तैयारियां

गीता जयंती महोत्सव तैयारियां शुरू
गीता जयंती महोत्सव तैयारियां शुरू

भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न हुई पावन श्री गीता के जन्मोत्सव गीता जयंती महोत्सव 2024 के कार्यक्रमों को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में श्री जयराम गीता जयंती आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जयराम विद्यापीठ में हुई।

परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के समक्ष विद्यापीठ में होने वाले राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित करीब तीन दशक से आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा, आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह, कवि सम्मेलन, गीता महायज्ञ एवं शोभा यात्रा के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

बैठक में राजेंद्र सिंघल ने बताया कि विद्यापीठ में चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं नए स्वरूप एवं नए अंदाज से आयोजित होंगी। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों के साथ ही जयराम विद्यापीठ से निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शोभायात्रा में शामिल झांकियों, विभिन्न बैंड एवं इस बार विशेष तौर पर शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होंगी।

ब्रह्मचारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। ब्रह्मचारी ने बताया जयराम विद्यापीठ के संस्थापक व पूज्य प्रात: स्मरणीय ब्रह्मलीन गुरु देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से हर वर्ष भव्य गीता जयंती महोत्सव आयोजित किया जाता है। इस मौके पर बैठक में सुरेंद्र गुप्ता, के.के. कौशिक एडवोकेट, ईश्वर गुप्ता, खरैती, कुलवंत सैनी, टेक सिंह, विनीत गर्ग, राजेश सिंगला, के. सी. रंगा, रोहित कौशिक, मुनीश मित्तल, विनोद कुमार, यशपाल, सुनील गौरी, विकास मित्तल इत्यादि मौजूद रहे।

जयराम विद्यापीठ में जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी एवं गीता जयंती आयोजन कमेटी के सदस्य चर्चा करते हुए।

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 27-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल