Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सुशासन दिवस : अटल को याद किया

अटल बिहारी बाजपेई की इच्छा अनुसार समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े हर व्यक्ति संगठन से जुड़े इसी को सार्थक करता अटल बिहारी फ़ाउंडेशन द्वारा एक सार्थक प्रयास रहा.

अटल को याद किया
अटल को याद किया

अटल बिहारी फाउंडेशन द्वारा अटल जी के 98 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उच्चतम न्यायालय स्थित आईएसआईएल ऑडिटोरियम में भव्य व शानदार आयोजन किया गया. सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन संवाद में सुनील देवधर राष्ट्रीय सचिव, भारतीय जनता पार्टी और संतोष तनेजा वरिष्ठ प्रचारक, आरएसएस व फाउंडर संकल्प, ने अटल के उल्लेखनीय सुशासन पर प्रकाश डाला. समाज के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा जस्टिस आदर्श गोयल, चेयरमैन एनजीटी की उपस्थिति ने यंग लॉयर्स का उत्साह वर्धन किया. कवियों द्वारा प्रस्तुत काव्य पाठ ने श्रोताओं का दिल जीत लिया. इसके अलावा एनएसएस और स्लम बस्ती के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम बहुत सराहनीय रहा और अटल बिहारी बाजपेई की इच्छा अनुसार समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े हर व्यक्ति संगठन से जुड़े इसी को सार्थक करता अटल बिहारी फ़ाउंडेशन द्वारा एक सार्थक प्रयास रहा.


Published: 25-12-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल