अटल बिहारी फॉउन्डेशन द्वारा श्रद्धांजलि
हर वर्ष की तरह शनिवार 24 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती (सुशासन दिवस) की पूर्व संध्या पर अटल बिहारी फॉउन्डेशन द्वारा भगवानदास मार्ग स्थित आई एस आई एल ऑडिटोरियम में संस्था के संस्थापक सुशील राजा की अगुवाई में मनाई गई. अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम अटल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके जीवनकाल को याद किया.
कार्यक्रम में कवियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पर कविताएं पढ़ी. इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सुशील राजा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का ओजस्वी व्यक्तित्व, उनके विचार व कृतित्व भाजपा कार्यकर्ता को सदैव ऊर्जा से भरपूर रहने की प्रेरणा देते हैं. हमें वाजपेयी के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने चाहिए. कार्यक्रम में बच्चो द्वारा नृत्य, संगीत और कठपुतली का रंगारंग कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि समेत सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे.