गरीब बुजुर्ग महिलाओं को बांटी साड़ी
शनिवार आईटीओ रेनी वेल यमुना खादर ब्रिज स्थित बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कई समाजसेवी और पत्रकार शामिल रहे. मौके पर सैकड़ों गरीब, निर्धन महिलाओं को साड़ियां भेंट की गई.
कार्यक्रम पहल आ माइलस्टोन पत्रिका के नेतृत्व में किया गया. उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ एवं विशिष्ट नागरिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पी डी जैन ने कहा कि गरीबों की मदद करने से आत्मसुख एवं शांति मिलती है. उन्होंने आयोजकों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में हर कोई अपने लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री देश के लिए कुछ करने वाले, सही मायने में गरीबों के शुभचिंतक है. उनके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिलाओं को सम्मान देना अच्छी मिसाल है.
कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी दिल्ली प्रदेश के सलाहकार गिरीश गॉड ने कहा कि गरीबों की सेवा सच्ची सेवा है, उन्होंने बताया कि मोदी ने आज़ादी के सत्ता वर्षो में गरीबों को सम्मान दिलाया है. उनके द्वारा जनधन, उज्ज्वला, घर घर नल और शौचालय, कोरोना में राशन और राष्ट्र की सुरक्षा आदि इसका जीता जागता उदाहरण है. वही भाजपा नेता व सर्व सृजन वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी.
उत्तर प्रदेश से बागपत जिले के जाने माने समाजसेवी और भगत जी स्वीट्स के निदेशक देवेंद्र भगतजी ने पत्रिका को दस वर्ष पूरा होने पर बधाई देते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की. पत्रिका के संपादक शूरवीर सिंह नेगी ने बताया की पहल आ माइलस्टोन पत्रिका ने अपना एक दशक पूरा कर लिया है साथ ही दुनिया में लोकप्रिय प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है, उनकी दीर्घ आयु और समाज में अंतिम पायदान के व्यक्तियों के विकास के लिए यह हमारा प्रयास है. इस अवसर पर भारत की प्रथम महिला ऑटो चालक सुनीता चौधरी, राकेश शर्मा, निखिल गुप्ता, पितृ तारण गौशाला से सुशील शर्मा, लक्की शर्मा, जगदीश उप्रेती आदि मौजूद रहे.