Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नेहरू युवा केंद्र उपाध्यक्ष : इंदिरा मायाराम नहीं रहीं

जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र की संस्थापक सदस्य उपाध्यक्ष और राजस्थान सरकार की पूर्व मंत्री इंदिरा मायाराम का निधन हो गया है.

इंदिरा मायाराम नहीं रहीं
इंदिरा मायाराम नहीं रहीं

जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र की संस्थापक सदस्य उपाध्यक्ष और राजस्थान सरकार की पूर्व मंत्री इंदिरा मायाराम का निधन हो गया है. उनके देहावसान से देश में वैचारिक राजनीतिक तथा युवाओं को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाने व सच्चे देशभक्त राष्ट्रीय एकता शिविर आयोजित कर युवाओं को प्रेरित करने में लगी रहने वाली एक और विभूति का दीपक बुझ गया.

अपने बलिदानी परिवार की परंपरा का अनुसरण करते हुए वो देश सेवा में निरंतर जुटी हुईं थीं. मुझे उन्हें निकट से देखने सुनने का अवसर मिला. उनकी उत्कृष्ट देशभक्ति, युवाओं के प्रति उनके स्नेह, सरल सहज आत्मीय व्यवहार ने मुझे और मेरे साथियों को व्यक्तिगत रूप से काफी प्रभावित किया था. इस दुखद प्रसंग में उनके परिवार के साथ हम संवेदी हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.


Published: 19-07-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल