श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचा पहली बार
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज ऋषिकेश का निर्माण आजादी से पहले 1944 में हुआ था। तब से अभी तक कोई भी छात्र या छात्र राष्ट्रीय स्तर विज्ञान महोत्सव ओर प्रदर्शनी में नहीं पहुंचा। कक्षा 8 का छात्र आदर्श कुमार जाटव पहला छात्र है जो इस स्तर तक पहुंचा है। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक पवन कुमार की रेखा देख में और सहयोग से छात्र ने यह उपलब्धि प्राप्त की, गाइड शिक्षक पवन कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम विज्ञान प्रदर्शनी हमारे विद्यालय में सितंबर के आखिरी सप्ताह में छात्रों के मॉडलों का किया गया जिसमें 6- 12 तक के छात्र छात्राओं में प्रतिभाग किया। जिसमें से 10 बच्चों का चयन राजकीय उच्चतर विद्यालय डोईवाला में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में हुआ । जिसमें आदर्श कुमार जाटव का चयन आपदा प्रबंधन विषय पर हुआ । जिसमें आदर्श के बेहतरीन प्रोजेक्ट और कुशल मधुर शैली से जजों को प्रभावित किया तथा आदर्श ने प्रथम स्थान प्राप्त कर श्री गुरु राम राय लक्ष्मण विद्यालय देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं महोत्सव में प्रतिभाग किया।जिसमें राज्य के 13 जिलों के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया और यहां भी आदर्श कुमार जाटव ने कुशल मधुर शैली और बेहतरीन प्रोजेक्ट कार्य से जजों को प्रभावित किया ओर राज्य स्तर में प्रथम आकर स्कूल इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है।आदर्श कुमार जाटव ने प्रोजेक्ट में बताया कि कैसे हम भूकंप से बचा जा सकता है इसके प्रोजेक्ट के अनुसार एक धातु को जमीन में डालके रखा जाय जिसका कनेक्शन एक टावर से हो। जिससे जैसे ही प्राथमिक तरंगें उस धातु से टकराए और ऊपर टावर में अलार्म बज जाए जिससे विनाशकारी तरंगें आने से पहले सभी सचेत हों जाए और सभी सुरक्षित बाहर खुले मैदानों के आ सके। मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह,रंजन अंथवाल, जयकृत सिंह रावत, शिवप्रसाद बहुगुणा,जितेंद्र बिष्ट, सुनील दत्त थपलियाल,भगवती जोशी, विवेक शर्मा, अजय कुमार उपस्थित थे।