Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आइडीपीएल इंटर कॉलेज ग्राउंड : पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट
पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

आइडीपीएल इंटर कॉलेज ग्राउंड में वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुवे पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक डॉ राजे सिंह नेगी,मेमोरी चैम्पियन प्रतीक यादव एवं विद्यालय के मनोज कुमार गुप्ता ने संयुक्तरूप से रिबन काटकर किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद उनको संबोधित करते हुवे कहा कि ये खेल ही है जो हमे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है वरना आजकल बच्चें मोबाइल फोन के एडिक्सन में फंसते जा रहे है और खेल मैदानों से दूर होते जा रहे है। इस अवसर पर वीरभद्र क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष क्रिकेट कोच अभिषेक नेगी बंटी ने बताया कि टूर्नामेंट में ऋषिकेश,हरिद्वार,रुड़की एवं देहरादून से करीब 10 टीम प्रतिभाग कर रही है टूर्नामेंट का पहला मैच हरिपुर क्रिकेट क्लब एवं देहरादून की टीम के बीच खेला गया जिसमें की देहरादून की टीम ने चालीस ओवर में सात विकेट खोकर 215 रनों के लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुवे हरिपुर की टीम ने 32.3 ओवर में आठ विकेट गवां कर मैच में जीत दर्ज की।प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब वंश पांडेय के नाम रहा वंश ने 68 बाळ में 93 रन बनाकर अपनी टीम को विजय बनाया।अगला मैच अब रुड़की और ऋषिकेश के बीच आयोजित होगा।


Published: 15-11-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल