Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्वदेशी जागरण मंच : दर्शकों ने करी खरीददारी

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा द्वारका के सी सीआरटी ग्राउंड चल रहे मेले में हज़ारों दर्शकों ने मेले में आकर खरीददारी की तथा मेले मे 18 राज्यों की विभिन्न प्रकार के स्टाल जाने का अवसर मिला और वहां के प्रमुख चीजों का अवलोकन कर काफी प्रसन्न देखें गए।

दर्शकों ने करी खरीददारी
दर्शकों ने करी खरीददारी

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा द्वारका के सी सीआरटी ग्राउंड चल रहे मेले में हज़ारों दर्शकों ने मेले में आकर खरीद दारी की तथा मेले मे 18 राज्यों की विभिन्न प्रकार के स्टाल जाने का अवसर मिला और वहां के प्रमुख चीजों का अवलोकांन कर काफी प्रसन्न देखें गए.

मेला मीडिया प्रभारी नीलेन्द्पाठक ने कहा कि विभिन्न प्रकार के संस्कृतियों, परिधानों की राज्य स्तर की स्टालें पर मेले में आये लोगों ने खरीदारी की साथ ही मेला मंच से देश भक्ति, देश प्रेम के गीतों का भरपूर आनंद छाबला द्वारका स्थित बी एस एफ जवानों के द्वारा गाये गए गीतों से उठाया.कार्यक्रमों के साथ- स्वरोजगार से परिपूर्ण भारतीय क्लासिक निर्मित वस्तुओं की खरीदारी व लघु व कुटीर उद्योग आदि की स्टालों हुई है , हस्तशिल्प कलाकारों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं का प्रदर्शन किया जा रहा है स्वराज रोजगार के अवसर प्रदान करना ही इस मेले का मुख्य उद्देश्य है.

इसी प्रकार से इस मेले में स्कूली छात्र छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंटिंग मेहंदी आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई,साथ आज डांडिया डांस ,पंजा कंपटीशन ,बच्चों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता मुख्य अक्रशक् रही.

मेले में द्वारका से सांसद श्रीमती कमलजीत सेहरावत ,पालम गांव 360 खाप के प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी , आदि अतिथियों में प्रमुख रहे, इस अवसर पर सांसद श्रीमती कमलजीत सेहरावत ने कहा स्वदेशी अपनाने से देश आगे बढ़ेगा और लोगों को स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा ऐसे मेलों से भी मिलेगी और भारतीय संस्कृति के जो पुरानी संस्कृति है उसके दर्शन भी मिलते मेले में.साथी इस माहौल में करवा चौथ, दीपावली जैसे त्यौहार भी मनाए जाते हैं जो की पारिवारिक संबंधों को एकता के रूप में होतेहैं. आये हुए अतिथियों का स्वागत कमेटी के श्रीमती सुनीता यादव, श्रीमती अनिता पांडेय, संजय कुमार, मनोज चौधरी,मुकेश भाई, नागेंद्र सिंह,विक्रम रावत, नवीन गर्ग, नितिन शर्मा एवम् अनिल यादव ने किया।


Published: 20-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल