Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल : सोनम वांगचुक गिरफ्तार

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के आठवें दिन पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके साथियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

सोनम वांगचुक गिरफ्तार
सोनम वांगचुक गिरफ्तार

दिल्ली पहुंचने के बाद सोनम और उनके साथियों के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है. घटना रविवार (13 अक्टूबर) की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, लद्दाख भवन के बाहर अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक और अन्य प्रदर्शनकारियों (जिनकी संख्या 20 से 25 बताई जा रही है) को पुलिस मंदिर मार्ग थाना ले गई है.

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ‘प्रदर्शनकारियों को लद्दाख भवन के बाहर बैठने की कोई अनुमति नहीं है.’

अधिकारी ने कहा है, ‘उन्होंने जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए अर्जी दी है. उनकी अर्जी पर विचार किया जा रहा है. उन्हें किसी और स्थान पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्हें जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा.’

बता दें कि लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर सोनम वांगचुक और उनके समर्थक एक महीने की पद यात्रा कर पिछले माह के अंत में दिल्ली पहुंचे थे।


Published: 14-10-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल