Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

किडनी रोग विशेषज्ञ डा. अरविंद : आदेश अस्पताल में देंगे सेवाएं

आदेश अस्पताल में देंगे सेवाएं
आदेश अस्पताल में देंगे सेवाएं

किडनी के अब तक 18 से अधिक ट्रांसप्लांट कर चुके किडनी रोग विशेषज्ञ डा. अरविंद अब मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज में सेवाएं देंगे। इससे पहले उा. अरविंद मैक्स जैसे अस्पतालों में भी किडनी रोगियों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में डा. अरविंद ने कहा कि सोनीपत के बाद मात्र आदेश अस्पताल में ही किडनी रोगियों का उपचार किया जा रहा हैै।

आदेश अस्पताल में किडनी रोग से जुड़ी सभी बीमारियों का उपचार किया जा रहा है और ऐसे रोगियों के उपचार के लिए अस्पताल में विशेष तौर किडनी विभाग कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा किडनी रोगियों के लिए डायलसिस की बेहरतीन व्यवस्था आदेश अस्प्ताल हैं और यहां पर नियमोंं के अनुसार डायलसिस की जा रही है।

डा. अरविंद ने कहा कि जो किडनी रोगी डायलसिस पर है उन्हें अपनी शरीर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है और पानी व भोजन डाईट अनुसार ही लेना चाहिए ताकि किडनी रोगियों को दैनिक जीवन में किसी तरह की परेशानी न आए। डा. अरविंद ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों और गल्त खान-पान के कारण किडनी रोग का प्रभाव बढ़ता जा रहा है जोकि चिंतनीय विषय है।

उन्होंने कहा कि किडनी डेमेज होने के बाद किडनी रोगी का जीवन डायलसिस पर निर्भर हो जाता है और फिर बात ट्रांसप्लांट तक आ पहुंचती है। इसलिए इस जटिल प्रक्रिया से गुजरने से बेहतर है कि किडनी का ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि बी.पी. व शुगर रोगियों को समय-समय पर शरीर की जांच करवाते रहना चाहिए और हाई बीपी व मधुमेह रोगियों को नियमित दवाई लेनी चाहिए चाहिए और दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि आपकी किडनी स्वस्थ रहे। डा. अरविंद ने कहा कि किडनी रोगियों को आदेश में 24 घंटे सेवाएं दी जा रही हैं और आयुष्मान कार्ड पर भी उपचार दिया जा रहा है।

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 20-06-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल