Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लोकसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी को 5 लाख 13 हजार वोट मिले

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने तीन दिवसीय दौरे के तहत कैथल प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि मैं कुरुक्षेत्र लोकसभा की नौ विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं और सबका आभार व्यक्त करने के लिए आया हूं।

आम आदमी पार्टी को 5 लाख 13 हजार वोट मिले
आम आदमी पार्टी को 5 लाख 13 हजार वोट मिले

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे तन मन धन व लगन से कार्य किया। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 5 लाख 13000 से ऊपर वोट मिले।

इस चुनाव ने एक बात तय कर दी है कि जिस इनेलो, जेजेपी और बसपा ने 10 लोकसभाओं में अपने उम्मीदवार खड़े किए। जितने वोट इनके 30 उम्मीदवारों ने मिलकर लिए उससे ज्यादा वोट आम आदमी पार्टी ने अकेले कुरुक्षेत्र में लिए। इनका कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाया और इनको अपने सिंबल को खोने की नौबत आ गई है।

उन्होंने कहा कि हर गांव और हर शहर से हमें 36 बिरादरी के वोट मिले हैं। 4 विधानसभाओं में हम जीते और 3 विधानसभाओं में बहुत कम मार्जन से हारे। मुख्य तौर पर हम हर गांव में जीते। जो मीडिया 24 घंटे 400 पार और मोदी का झूठा गुणगान करता रहा। यदि वो सच्चाई दिखा देता तो इस चुनाव में उनको बैसाखियां भी नहीं मिलती और इंडिया गठबंधन की सरकार बनती। फिर भी हिंदुस्तान की जनता ने बीजेपी का अहंकार को तोड़ा है।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में 40 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं और नीट का पेपर लीक होना केंद्र सरकार का सबसे बड़ा घोटाला है। पूरे देश के बच्चे नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। नीट के पेपर पर किस आधार पर ग्रेस मार्क्स दिए गए सरकार इसका जवाब नहीं दे पा रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी बिना आधार के ग्रेस मार्क्स देने पर छात्रों को दोबारा पेपर देने के आदेश दिए हैं। परन्तु छात्रों और अभिभावकों का मानना है कि पेपर लीक हुआ है। जो बिहार में बीजेपी के सहयोग से सरकार चल रही है वहां पर पेपर लीक का भंडाफोड़ हुआ। अनुराग यादव, अमित आनंद, नितीश कुमार और सिकंदर ने स्वीकार किया कि पेपर से पहले इनके पास प्रश्न पत्र आ गया था।

उन्होंने कहा कि यदि देश के भावी डॉक्टर फर्जीवाड़े से बनेंगे और पहले दिन प्रश्न पत्र मार्केट में लीक होकर बिक जाए तो उन होनहार बच्चों की मेरिट खत्म हो जाएगी जो दिन रात मेहनत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लीक होने के कारण यूजीसी नेट का पेपर भी सरकार ने खुद रद्द कर दिया। इसको लेकर भी पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है।

सरकार ने इसकी जांच खुद सीबीआई को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो शिक्षा मंत्री के राज में नीट और यूजीसी के पेपर लीक हो रहे हैं और दूसरी तरफ बीजेपी सरकार उस शिक्षा मंत्री को इनाम दे रही है और उसको हरियाणा का चुनाव प्रभारी बना दिया गया है।

उन्होंने किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि बीजेपी को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं है। इसलिए बीजेपी इधर उधर की पार्टियों से नेताओं को लेती है और अपने नेताओं को साइड लगा देती है। सबने देखा कि इन्होंने अनिल विज, रामबिलास शर्मा और ओपी धनखड़ के साथ क्या किया। बीजेपी ने सभी वरिष्ठ नेताओं को साइड लगा रखा है।

उन्होंने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन नहीं होता तो हरियाणा में 3 सीटों पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग जाता। आम आदमी पार्टी हर बूथ को मजबूत कर रही है और विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मजबूत तैयारी है। गठबन्धन का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 20-06-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल