Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सुपर संडे : महापौर ने सड़क पर सफाई स्वच्छता का संदेश दिया

नगर निगम महापौर ने सुपर संडे को स्वच्छता प्रहरियों के साथ सड़क पर सफाई कर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।

महापौर ने सड़क पर सफाई स्वच्छता का संदेश दिया महापौर ने सड़क पर सफाई स्वच्छता का संदेश दिया
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 18-06-2023


 रविवार को स्वच्छता सप्ताह के तहत महापौर अनिता ममगई ने निगम की स्वच्छता टीमों के साथ विभिन्न स्थानों पर सड़क पर उतरी व करीब चार घंटों तक जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया है ।आई एस बी टी से शुरु हुआ अभियान निगम के तमाम वार्डो में एक साथ चला।इस दौरान अनेकों सामाजिक संस्थाओं ने भी निगम को सहयोग के रुप में अभियान में भागेदारी की है।महापौर ने कहा कि चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव के रुप में देवभूमि  देश के प्रमुख शहरों में से एक है।

इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संकेत दे सकते हैं , उन्होंने कहा कि इन दिनों जी 20 कार्यक्रम को लेकर स्वच्छता प्रहरियों पर दौहरी जिम्मेदारी है।उन्हें पूरा विश्वास है कि इन चुनौतियों पर भी वह खरा उतरेंगे।
मौके पर निगम अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मोजूद थे


Published: 18-06-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें