Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नाका गुरुद्वारा में प्रारम्भ हुआ : 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण

राजधानी के नाका हिंडोला गुरूद्वारा में टीकाकऱण अभियान में अब गत 5 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिये भी टीकाकरण प्रारंभ हो गया. बड़ों के साथ अब बच्चे भी उत्साहपूर्वक टीकाकरण अभियान में शामिल होकर वैक्सीन लगवा रहे हैं.

15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण
Author
बबिता बसाक

लखनऊ , 09-01-2022


विगत 7 महीनों से चल रहे राजधानी के नाका हिंडोला गुरूद्वारा में टीकाकऱण अभियान में अब गत 5 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिये भी टीकाकरण प्रारंभ हो गया. बड़ों के साथ अब बच्चे भी उत्साहपूर्वक टीकाकरण अभियान में शामिल होकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. 

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया पिछले साल 14 जून से यहॉ वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ और अब तक 90000 से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने नगरवासियों से अपील है कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है और जिनके बच्चों की उम्र 15 साल से ऊपर है वे सभी कोरोना से सुरक्षित व बचाव के लिए शीघ्र से शीघ्र वैक्सीन लगवायें. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य सरदार जसविंदर सिंह, हरविंदर पाल सिंह नीटा, हरमिंदर सिंह टीटू व कुलदीप सिंह सभी ने मेडिकल टीम की अपार प्रशंसा की, सभी ने बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिये न केवल प्रेरित किया अपितु उनको उपहार भी दिये गये.


Published: 09-01-2022

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें