Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कोरोना ने फिर उठाया सर : प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने बांटे मास्क

चारधाम यात्रा और कोरोना के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में लोगों को मास्क वितरित किये. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने आवाहन किया.

प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने बांटे मास्क
प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने बांटे मास्क

चारधाम यात्रा और कोरोना के प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में लोगों को मास्क वितरित किये. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने आवाहन किया. बुधवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में श्री अग्रवाल जी ने कहा कि चारधाम यात्रा संचालित होने में बहुत कम समय रह गया है. देश भर में अलग अलग जगहों से कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. पिछली तीन लहरों के प्रकोप से हमें सबक लेना होगा. श्री अग्रवाल ने सभी को कोरोना वैक्सीन को सभी के लिए उपयोगी बताया. 

सभी वैक्सीन लगाए और ऐहतियात के रूप में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. इसी क्रम में श्री अग्रवाल जी ने लोगों को मास्क वितरित किये. उन्होंने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आवाहन किया. इस मौके पर कोरोना संक्रमित कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.


Published: 28-04-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल