Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अकबरपुर सीएचसी का निरीक्षण : लापरवाही पर लगाई फटकार

नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम जनपद के लोगों को संक्रमाक रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि से बचाव हेतु संकलित किये गए, पाइलेथान, मिट्टी के तेल, टेब्यू फ्लू इत्यादि के गोदाम का निरीक्षण किया, इस निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं को अत्यन्त खराब स्थिति में पाया।

लापरवाही पर लगाई फटकार लापरवाही पर लगाई फटकार
Author
प्रशांत कटियार

कानपुर देहात , 05-09-2021


जनपद कानपुर देहात के विकास कार्यो हेतु नियुक्त सचिव/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम जनपद के लोगों को संक्रमाक रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि से बचाव हेतु संकलित किये गए, पाइलेथान, मिट्टी के तेल, टेब्यू फ्लू इत्यादि के गोदाम का निरीक्षण किया, इस निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं को अत्यन्त खराब स्थिति में पाया। शहर और गांव में छिड़काव हेतु लायी गयी इनमें से अधिकांश दवाएं मात्रा से अधिक निकली, कुछ दवाओं का एक्सपाईरी डेट खत्म हो गया था, इस पर नोडल अधिकारी अत्यन्त नाराज दिखी, उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को लापरवाही पर फटकार लगाते हुए कहा कि इन दवाओं का मात्रा से अधिक होना यह दर्शाता है कि आप ने यहां पर छिड़काव इत्यादि का कार्य सुचारू रूप से नही किया है, उन्होंने वहां लायी गयी दवाओं का वजन भी कराया साथ ही निर्धारित मात्रा की जांच भी की। कोई भी वजन मानक पर खरा नही उतरा, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से यह पूछने पर कि गांव में पाइथेरम का छिड़काव हो रहा है कि नही, इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाये। इस पर उन्होंने कहा कि इस समय जबकि गांव में संक्रमाक रोग तेजी से फैल रहा है वहां छिड़काव होना अति आवश्यक है, लेकिन इसमें किसी प्रकार की कोई गंभीरता नही दर्शायी जा रही है जो अत्यन्त खेदजनक है। इसके बाद नोडल अधिकारी सीएचसी में औषधि भण्डार देखने गईं वहां उन्होंने ऑक्सीटोसिन इन्जेक्सन इत्यादि के मात्रा की जांच की, लेकिन वह भी मानक से अधिक पाये गये, इस पर उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि इसका उपयोग सही तरीके से नही हो रहा है, जो अत्यन्त खेद जनक है। इसके बाद उन्होंने प्रतिरक्षण कक्ष का भी निरीक्षण किया जहां पर एन्टीरैवीज इन्जेक्सनों के बारे में पूछ-तांछ की, इसमें पता चला कि एन्टीरैवीज के 20 इन्जेक्सन नागरिकों को लगाये गये है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस व्यवस्था को सम्भालने की जिम्मेदारी आपकी है, इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, यह समय नागरिकों के लिए अत्यन्त संवेदनशील होता है, इस समय संक्रामक रोग के फैलने का खतरा भी ज्यादा रहता है, इसलिए जरूरी है कि इन दवाओं का छिड़काव लगातार और भली प्रकार से होता रहे। 
इस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

Published: 05-09-2021

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें