Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

निराश्रित बच्चों के लिए अभिभावक : मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया. इस योजना में 1062 निराश्रित बच्चों को हर महीने 3 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. इस योजना में उन सभी बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनके माता, पिता या संरक्षक की मौत कोरोना या अन्य बीमारियों से हुई हो.

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया. इस योजना में 1062 निराश्रित बच्चों को हर महीने 3 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. इस योजना में उन सभी बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनके माता, पिता या संरक्षक की मौत कोरोना या अन्य बीमारियों से हुई हो.

कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने काफी कहर बरपाया, कई बच्चे अनाथ हो गए जो अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की शुरुआत की. योजना में उन सभी बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनके माता, पिता या संरक्षक की मौत कोरोना या अन्य बीमारियों से हुई हो. योजना में 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक प्रभावित बच्चे शामिल किए जाएंगे. शुरुआती दौर में इस योजना से प्रदेश के 1062 निराश्रित बच्चों को हर महीने 3 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. जो डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे खातों में मिलेगी.

पी एम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत भी कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को सहायता दी जा रही है. इन बच्चों को 18 साल की उम्र तक आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है. इसके अलावा 18 साल की उम्र में मासिक छात्रवृत्ति एवं 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख का फंड दिया जाएगा. 

योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों के माता-पिता व संरक्षक के चले जाने की भरपाई करना मुमकिन नहीं है, परंतु राज्य सरकार एक अभिभावक की तरह इनका हमेशा ध्यान रखेगी. जिलों में डीएम इनके सह अभिभावक के रूप में काम करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जिन बच्चों की आंखों में आंसू आए हैं, उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रहे हैं. 


Published: 05-08-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल