Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हंगामे के बाद : एसपीएस को मिली वैक्सीन

एसपीएस राजकीय अस्पताल में बृहस्पतिवार को वैक्सीन न होने के हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. अस्पताल में 45 प्लस वर्ग के टीकाकरण के लिए 300 डोज भेजी गई.

 एसपीएस को मिली वैक्सीन
एसपीएस को मिली वैक्सीन

एसपीएस राजकीय अस्पताल में बृहस्पतिवार को वैक्सीन न होने के हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. अस्पताल में 45 प्लस वर्ग के टीकाकरण के लिए 300 डोज भेजी गई. शुक्रवार को 75 लोगों को 1 और 45 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई थी लेकिन कोविशिल्ड ना मिलने की वजह से दर्जनों लोगों को सेंटर से निराश होकर लौटना पड़ा जिसके चलते व्यक्ति ना होने की वजह से लोगों ने सीएमएस का घेराव भी किया था.

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने मैं 45 प्लस आयु के वेक्सिनेशन के लिए 300 को वैक्सीन डोज भेज दी. हालांकि इस दौरान 120 लोग ही पहुंचे. वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष पंत ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से मोर्चा सम्मान दिया था. नोडल अधिकारी कोविशील्ड लगाने के लिए अस्पताल आने वाले लोगों को वेक्सीन न होने की जानकारी देते रहे. डॉक्टर संतोष पंत ने बताया कि 45 प्लस आयुवर्ग के लिये 75 लोगो को कोवेक्सिन की पहली ओर 45 को दूसरी डोज लगाई गई है. लोगो की जानकारी के लिये अस्पताल के मुख्य गेट पर सूचना चस्पा कर दी गयी थी. सीएमएस डॉ विजय भारद्वाज ने बताया कि अब लोगो को परेशानी नही होगी.


Published: 03-07-2021

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल