Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

दुखभंजन महादेव मन्दिर व पंचायती धर्मशाला दर्राखेड़ा : कोविड टीकाकरण कैंप

सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने बताया कि पंचाचती धर्मशाला दर्राखेड़ा में 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को कोविशिल्ड की डोज लगाई जाएगी. यदि किसी लाभार्थी की दूसरी डोज का समय हो गया है तो वह भी कैंप में आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

कोविड टीकाकरण कैंप कोविड टीकाकरण कैंप
Author - वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र , 20-06-2021


सर्व समाज कल्याण सेवा समिति व रुद्रा दु:खभंजन विकास समिति की ओर से निर्जला एकादशी पर्व 21 जून सोमवार को दुखभंजन महादेव मंदिर व पंचायती धर्मशाला दर्राखेड़ा में कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. शिविर सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा.

यह जानकारी देते हुए सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी ने बताया कि पंचाचती धर्मशाला दर्राखेड़ा में 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को कोविशिल्ड की डोज लगाई जाएगी. यदि किसी लाभार्थी की दूसरी डोज का समय हो गया है तो वह भी कैंप में आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

रुद्रा दु:खभंजन विकास समिति के संत स्वभाव शिरोमणि ज्ञान चंद जी महाराज व प्रधान नीरज शर्मा ने बताया कि दुखभंजन महादेव मंदिर में 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी. दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थी भी कैंप में आकर डोज लगवा सकते है. बशर्ते उनकी दूसरी डोज का समय हो गया हो. शिविर में आने वाले वाले लाभार्थी को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा।

 


Published: 20-06-2021

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें