Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नयना देवी (हिमाचल) : टीकाकरण जोरों पर

नयना देवी विधानसभा के काग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने आह्वान किया है कि नागरिकों को शत प्रतिशत टीके लगवाये. भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, नयनादेवी नगरपरिषद के चैयरमैन मुकेश शर्मा, नयनादेवी ट्रस्ट के रामपाल ठाकुर एवं श्री शक्ति सीनियर सेकंडरी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य आदि ने जनता से अधिक से अधिक टीके लगवाने की अपील की है.

टीकाकरण जोरों पर टीकाकरण जोरों पर
Author
प्रदीप चंदेल

नयना देवी (हिमाचल), 19-06-2021


नयना देवी विधानसभा के अन्तर्गत अलग अलग चिकित्सालयों में कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण कार्य जोरदार तरीके से चल रहा है. क्षेत्रीय समाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों व्दारा जनता से टीका लगवाने की अपील की जा रही हैं.

सलाओ पी एच सी केन्द्र प्रभारी गुरनेत्र सिंह बताया है कि आज 52 और 23 लोगों का टीकाकरण किया गया है. दूसरे केन्द्र नयना देवी सिविल चिकित्सालय धंवाडल में 18+आयु को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. धंवाडल के सिविल चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी( IFHW) मनीष कौर, स्टाफ नर्स मनप्रीत कोर, आशा वर्कर रजनी देवी अन्य स्टाफ ने 79 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण किया.

नयना देवी विधानसभा के काग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने आह्वान किया है कि नागरिकों को शत प्रतिशत टीके लगवाये. इसके साथ भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, नयनादेवी नगरपरिषद के चैयरमैन मुकेश शर्मा, नयनादेवी ट्रस्ट के रामपाल ठाकुर एवं श्री शक्ति सीनियर सेकंडरी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य आदि ने जनता से अधिक से अधिक टीके लगवाने की अपील की है.


Published: 19-06-2021

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें