Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हल्द्वानी : कोरोना पीड़ितों को राशन

प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कोरोना काल में पीड़ित लोगों को राशन की किट मुहैया कराई.

कोरोना पीड़ितों को राशन कोरोना पीड़ितों को राशन
Author
रजत पंत

हल्द्वानी , 19-06-2021


हल्द्वानी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कोरोना काल में पीड़ित लोगों को राशन की किट मुहैया कराई. आज भी लगभग 300 पीड़ित परिवारों को राशन का वितरण किया गया. दीपक बलुटिया ने कहा कि हमारे द्वारा लगातार गरीब लोगों को राशन वितरण किया जा रहा है और जरूरतमंदों की मदद भी की जा रही है क्योंकि कोरोना काल के इस महामारी के समय में एक दूसरे की सभी लोग मदद कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी भी लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. लगातार सभी असहाय व गरीब लोगों को मदद पहुंचाना कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है और यह जिम्मेदारी कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बखूबी निभा रहा है.


Published: 19-06-2021

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें