Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आदेश मेडिकल कालेज : नि:शुल्क मेडिकल कैंप

आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल जनकल्याण की भावना से समय समय पर लगाता ही नि:शुल्क मेडिकल कैंप।

 नि:शुल्क मेडिकल कैंप
नि:शुल्क मेडिकल कैंप

मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल की ओर से शाहाबाद के ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर में चौथे नि:शुल्क विशाल मेघा मैडिकल कैंप का आयोजन 8 सितंबर रविवार को किया जाएगा। कैंप में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रोगियों की जांच की जाएगी। यह जानकारी देते हुए आदेश के एम.डी. डा. गुणतास गिल ने बताया कि आदेश की ओर से हर महीने के दूसरे रविवार को ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में आदेश अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की ओर से हड्डी रोग, चमड़ी रोग, आंखों के रोग, कान, नाक व गला रोग, शिशु रोग, दंत रोगियों की जांच की जाएंगी और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। इसके अलावा ई.सी.जी., शुगर, बीपी आदि की जांच भी नि:शुल्क होगी।

डा. गुणतास गिल ने कहा कि इन नि:शुल्क कैंपों में मंदिर समिति का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। डा. गुणतास गिल ने जनता से इस मैडिकल कैंप का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल की यह सशक्त पहल है कि इस अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक मैडिकल कैंपों में लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र व अंबाला के साथ आस-पास के अन्य जिलों के लोगों को यह फायदा हो रहा है कि आदेश में हर तरह की गंभीर बीमारी का उपचार एक ही छत के नीचे मिल रहा है और अलग-अलग रोगों के अलग से विभाग बने हुए हैं जिनमें एक ही बीमारी के एक साथ कईं-कईं चिकित्सक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक भी आदेश अस्प्ताल से पूरा लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें अपने-अपने गांव में नि:शुल्क मैडिलक कैंप आयोजित करने के लिए आदेश अस्पताल में संपर्क कर सकती हैं।

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 07-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल