Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हिंदी संस्थान के निराला सभागार में : भजन स्वजन कार्यक्रम

विदुषी सीता मिश्रा सेवा न्यास की ओर से आज उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के निराला सभागार में "भजन-स्वजन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भजन स्वजन कार्यक्रम
भजन स्वजन कार्यक्रम

विदुषी सीता मिश्रा जी की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रख्यात शिक्षाविद् व समाजसेवी प्रोफेसर (डॉक्टर) सुधा रस्तोगी जी को "विदुषी सीता मिश्रा सेवा सम्मान-2024" से अलंकृत किया गया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने शुभकामना संदेश में,आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि न्यास द्वारा समाजसेवी, शिक्षाविद् एवं पत्रकार विदुषी सीता मिश्रा की जयंती के अवसर पर 'विदुषी सीता मिश्रा सेवा सम्मान' का आयोजन किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा- विदुषी सीता मिश्रा जी ने सामाजिक सेवा, शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया है, जो हमारे समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है। मैं आशा करती हूं कि यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत सिद्ध होगा।

संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि विदुषी सीता जी ने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षा और समाज की सेवा में लगा दिया।

उद्यान विभाग के पूर्व निदेशक बी एम सिंह ने कहा कि शिक्षा के महत्व को समझने वाला व्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है। श्री सिंह ने अतीत के संस्मरणों को साझा करते हुए श्रीमती मिश्रा के अविस्मरणीय योगदान की चर्चा की।

वरिष्ठ श्रमिक नेता सर्वेश चंद्र द्विवेदी ने सामाजिक क्षेत्र में मातृशक्ति के योगदान को अत्यंत प्रभावी और कारगर बताया।

पर्यावरणविद् व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश राय ने कहा कि श्रीमती मिश्रा ने हमेशा अभिभावक की तरह हर किसी के कठिन समय में साथ दिया। उनका शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में किया गया योगदान अविस्मरणीय है।

प्रोफेसर ए पी तिवारी ने कहा कि विदुषी सीता जी के स्मरण मात्र से हम सभी में सकारात्मक चेतना का जागरण होता है उनकी सीख सदा हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।

इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में रितु करमचंदानी और चंद्रेश पांडे व साथियों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। 

उन्होंने अपने भजनों-

एकबार जो रघुवर की नज़रों का इशारा हो जाए .....

घर में पधारो गजानन जी ......

अच्युतम केशवम राम नारायणम....

के द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया।

कम्युनिकेशन एक्सपर्ट प्रीति एम.शाह ने न्यास की गतिविधियों और विदुषी मिश्रा से जुड़ी बातें सभी के समक्ष रखी।

कार्यक्रम का संचालन शरद मिश्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर नीलम अग्रवाल, सांत्वना अवस्थी, प्रणव अग्निहोत्री, शिल्पी, अखिल, कपिल, अभिषेक, मनीषा पाठक, आशीष मिश्रा, सुशील तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

- शरद मिश्र


Published: 15-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल