एसपीएस राजकीय अस्पताल में वैक्सीन ना होने पर लोगों ने लगभग 2 घंटे हंगामा काटा. गुस्साए लोगों ने सीएमएस का घेराव कर आक्रोश जताया. लोगों की भीड़ से बचने के लिए सीएमएस को ऑपरेशन थिएटर की शरण लेनी पड़ी. तोड़फोड़ की संभावना के चलते अस्पताल प्रशासन ने सीएमएस के कार्यालय के बाहर ताला लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने किसी तरह लोगों को शांत कराया.
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय स्थित वैक्सीन सेंटर में सुबह 6:00 बजे से लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी लेकिन 8:00 बजे अस्पताल खुलने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है. 2 घंटे से इंतजार कर रहे लोगों का सब्र जवाब दे गया. लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर अव्यवस्था का आरोप लगाया. इस बीच अस्पताल में निरीक्षण कर रहे हैं सीएमएस डॉ विजय भारद्वाज को लोगों ने घेर लिया ओर हंगामा काटना शुरू कर दिया.
लोगों ने सीएमएस से कहा कि बुधवार को कमी बताकर 200 लोगों को सेंटर से लौटा दिया गया था. लोगों को बताया गया था कि उनका वैक्सीनेशन बृहस्पतिवार को होगा लेकिन 2 घंटे तक लाइन में खड़े रहने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी दी कि अस्पताल में वेक्सीन ही नहीं है. लोगों को आक्रोश लगातार बढ़ रहा था. कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
इसकी जानकारी एसपीएस अस्पताल ने ऋषिकेश प्रशासन को दी. सीएमएस डॉ विजयश भारद्वाज ने कहा कि यह सिर्फ समन्वय की कमी है.