Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय ऐतिहासिक एवं अद्वितीय : प्रो. एम जगदेश कुमार

यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम जगदेश कुमार ने किया केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय का अवलोकन।

प्रो. एम जगदेश कुमार
प्रो. एम जगदेश कुमार

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदेश कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का धरोहर हरियाणा संग्रहालय ऐतिहासिक एवं अद्वितीय है। संग्रहालय के माध्यम से केयू हरियाणा लोक कला एवं पारंपरिक संस्कृति को दुनिया के हर कोने में प्रचार एवं प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने पूरे भारत में कई ऐतिहासिक एवं संस्कृति से जुड़े संग्रहालय देखे हैं लेकिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का यह संग्रहालय अद्वितीय है। हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक यह संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाणवी संस्कृति के गौरवमयी इतिहास से जुड़ने एवं जानने का अहम कार्य करेगा।

प्रो. एम जगदेश कुमार ने कहा कि धरोहर संग्रहालय में हरियाणा संस्कृति के द्वारा ग्रामीण परिवेश के माध्यम से समृद्ध सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश को प्रदर्शित किया गया है जो आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सहयोग का भी प्रतीक है। आज जिस प्रकार समाज में विकृतियां बढ़ रही हैं, ऐसे में नैतिक एवं मानव जीवन मूल्यों की रक्षा के लिए ऐसे सांस्कृतिक संस्थानों की स्थापना करना आवश्यक है।

इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने धरोहर हरियाणा संग्रहालय में पहुंचने पर यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम जगदेश का स्वागत करते हुए कहा कि आज केयू धरोहर संग्रहालय हरियाणवी संस्कृति का प्रतीक बन चुका है। धरोहर हरियाणवी लोक कला एवं संस्कृति की दुनिया में ब्रांडिंग करने में सफल रहा है। यह संग्रहालय हरियाणा की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित और प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रोफेसर संजीव शर्मा, केयू डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. संजीव अरोड़ा, प्रो. विवेक चावला, डॉ. सोहन लाल तथा सुपरवाइजर डॉ. कुलदीप आर्य मौजूद रहे।

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 07-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल