Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कलांश : अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन

कला निकेतन सोसाइटी एवम् कला स्रोत आर्ट्स गैलरी के सयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 'कलांश' का आयोजन किया जा रहा है।

अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन
अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन

 प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री गिरीश मिश्रा जी पूरव उपाध्यक्ष, राज्य ललित कला अकादमी उ प्र उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल रस्तोगी जी व क्षेत्रीय सचिव ललित कला अकादमी डॉ देवेंद्र त्रिपाठी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुनीता शर्मा प्रो. डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविधालय ने स्वागत करके किया।

अभिनव दीप , डॉ कुमुद जी ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि गिरीश जी ने कहा इस प्रदर्शनी में कला की विभिन्न श्रेणियां देखने को मिली। वही विशिष्ठ अतिथि डॉ अनिल रस्तोगी जी ने कहा इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहने चाहिए। देवेन्द्र त्रिपाठी जी ने कहा के इस तरह के आयोजनों से युवा प्रतिभा को संबल मिलता है। अंत में कला निकेतन सोसायटी के सचिव दीपक गुप्ता जी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व कलाकारों के प्रति आभार प्रकट किया। प्रदर्शनी में डॉ सुनीता शर्मा , डॉ कुमुद सिंह , शुभम शिवा , सुनील विश्वकर्मा , मारुति बाबूराव शेके की कालकृतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम का समन्वय हर्षिका , विकास , शिवम अरेंद्र ने किया। प्रदर्शनी को क्यूरेट वरिष्ठ कला प्रमोटर्स श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी दर्शकों के लिए 2 सितम्बर 2024तक नित्य 12.00 बजे से सांयकाल 7.00 तक खुली रहेगी।


Published: 29-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल