Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राजकीय और निजी आईटीआई में प्रवेश : रिक्त सीटों के लिए प्रक्रिया शुरू

राजकीय और निजी आईटीआई में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 की रिक्त सीटों के लिए तृतीय चरण की प्रक्रिया शुरू

रिक्त सीटों के लिए प्रक्रिया शुरू
रिक्त सीटों के लिए प्रक्रिया शुरू

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, ने प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 के लिए द्वितीय चरण के उपरांत रिक्त सीटों की जानकारी जारी कर दी है।

ये जानकारी जनपदवार, संस्थानवार और व्यवसायवार विवरण के साथ परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। तृतीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत पंजीकृत अभ्यर्थियों से नवीन विकल्प आमंत्रित किए जा रहे हैं।

विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग एवं अधिशासी निदेशक, एस०सी०वी०टी० अभिषेक सिंह ने बताया कि नवीन विकल्प पंजीकरण की प्रक्रिया वेबसाइट http://www.scvtup.in पर 31 अगस्त 2024 से 02 सितंबर 2024 रात 12 बजे तक खुली रहेगी। तृतीय चरण के लिए ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें प्रथम और द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है। अगर अभ्यर्थी द्वारा कोई नवीन विकल्प पंजीकृत नहीं किया जाता है, तो उन्हें उनके मूल आवेदन में प्रस्तुत किए गए विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जाएगा।

समस्त राजकीय और निजी आईटीआई के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संस्थानों में व्यवसायवार रिक्त सीटों की स्थिति सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करें, ताकि अभ्यर्थियों को स्पष्ट जानकारी मिल सके।


Published: 31-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल