Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गणेशगंज : मूविंग झांकियां

मूविंग झांकियां
मूविंग झांकियां

हर साल की तरह इस साल भी गत सोमवार को मित्तल परिवार की ओर से न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर 6 दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं डिजिटल मूविंग झांकियों की शुरूआत हुई।

झांकी संयोजक अनुपम मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शहर की एकमात्र डिजिटल मूविंग झांकी है जो विगत 21 वर्षों से प्रदर्शित की जा रही है।

 प्रथम दिन कान्हा का कारगार में जन्मोत्सव, पूतना वध, राम दरबार में राम लक्ष्मण सीता हनुमान के अलौकिक दर्शन, सावन में झूला झूलते राधा कृष्ण, हनुमानजी के हृदय में राम सीता के दर्शन, 20 फिट ऊंचा शिवलिंग, मदारी का खेल दिखाते हुए बंदर, सपेरा की धुनों पर नाचते हुए सांप की एनिमेडेट स्वचालित झांकियां समस्त आयु वर्ग के भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

 न्यू गणेशगंज के झांकी स्थल को कोलकाता की एलईडी लाइट पैनलों एवं विशालकाय द्वारों पर कान्हा की विविध मनोहारी लीलाओं को उकेरा गया है।

इन समस्त झाकियों के अलावा मंगल पर लैंडिंग करने वाला रोवर का थ्रीडी सेल्फी कार्नर पर जाकर सभी सेल्फी लेकर आनंदित हो रहे है।

रोमांचक, आकर्षक और दर्शनीय भव्य झांकी को लखनऊ और आस पास के भक्त बड़ी संख्या में अवलोकन हेतु आ रहे हैं और आनंदित हो रहे हैं।

झांकियों का अवलोकन समय प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात 12 तक है।

बबिता बसाक, लखनऊ।


Published: 28-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल