Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रॉकेट्री वर्कशॉप : सफल आयोजन

सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया ने किया आयोजन।

सफल आयोजन
सफल आयोजन

सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया (एस.पी.एस.टी.आई.) निरंतर बच्चों एवं युवाओं को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों में जाकर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

कुरुक्षेत्र में संस्था के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी धर्मवीर, महासचिव केया धर्मवीर एवं संस्था के प्रबंधक महिपाल शर्मा ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के चलते एस.पी.एस.टी.आई. ने रॉकेट्री वर्कशॉप का भी सफल आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति रुचि जागृत करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों के साथ बच्चों ने भी भाग लिया। वर्कशॉप के दौरान रॉकेट बनाने, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, और गणित एवं विज्ञान की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का मुख्य आकर्षण रॉकेट बनाने की प्रक्रिया रही।

कोऑर्डिनेटर अमन कुमार और प्रोजेक्ट सहायक गुलशन चौरसिया ने बच्चों को रॉकेट बनाने के निर्देश दिए, जिसके परिणामस्वरूप 70 बच्चों ने विभिन्न आकार के 13 रॉकेट बनाए। इनमें से दो रॉकेट 3 फीट, दो रॉकेट 2 फीट, और आठ रॉकेट 1 फीट के बनाए गए। गुरुकुल की सोनाली शर्मा ने कार्यशाला की सराहना की। बच्चों व शिक्षकों को एक नया अनुभव प्रदान किया गया। भौतिकी के प्रोफेसर के धर्मवीर ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं बच्चों के मन में अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा को बढ़ावा देती हैं और विज्ञान में उनकी रुचि को प्रोत्साहित करती हैं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 28-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल