Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रेरणा वृद्धाश्रम : खूब हुआ धमाल

प्रेरणा वृद्धाश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बुजुर्गों संग हुआ खूब धमाल

खूब हुआ धमाल
खूब हुआ धमाल

अपनों द्वारा ठुकराए व घरों से निकाले बुजुर्गों को आश्रय देने वाले प्रेरणा वृद्धाश्रम में हर त्यौहार की भांति श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव भी बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर ऐसा प्रतीत होता था कि पूरा प्रेरणा वृद्धाश्रम जन्माष्टमी के रंग में रंगा हुआ है। प्रेरणा के सदस्यों के साथ-साथ वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वृद्धों ने भक्ति भाव से भगवान श्री कृष्ण के भजनों का गुणगान किया। यहां तक कि बच्चों एवं युवाओं ने भी नाचते गाते हुए भाग लिया। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक एवं संचालक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि जन्माष्टमी के पर्व पर हमें भगवान कृष्ण की लीलाओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

महाभारत के युद्ध के समय भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से दिए गए गीता उपदेश की तो कुरुक्षेत्र की धरती साक्षी है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गौरव राजपाल ने अपनी प्रस्तुति देकर सबको मस्ती में नाचने के लिए विवश कर दिया। नूपुर डांस अकैडमी की संस्थापक नूपुर चौहान ने बड़ी मनमोहक प्रस्तुति दी और उनकी शिष्यों ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर डा. हरबंस कौर ने मंच संचालन किया एवं संस्था की अध्यक्षा रेनू खुंगर ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान जब एक बच्चे ने भगवान श्री कृष्ण स्वरूप में मटकी को फोड़ा तो पूरा वृद्धाश्रम भगवान कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर शिल्पा सिंगला, आराध्या सिंगला, आशीष सिंगला, आशा सिंगला, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, बलविंदर कौर, सीता, सरला, शकुंतला, सुरक्षा, चरणजीत, अश्विनी, जोगिंदर, बलदाऊ श्रीवास्तव, चंद्रकांत डी. ठक्कर, पंकज मेहता, विजय अग्रवाल, राजकुमारी पवार, अनिल कुमार, तनुश्री, आरवी, वंशिका, किनाया, वैभवी, जैरा, राशी, मीरा बाई, हरगुण, तूलिका, रीतिका, अरेना, जसविंदर नैन, तारावंती, शुबलता, शशि पासी, हरिकेश पपोसा व तन्वी पपोसा इत्यादि मौजूद रहे।

प्रेरणा वृद्धाश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम में भाग लेते हुए लोग व मटकी फोड़ते हुए।

- वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक


Published: 26-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल