Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आम आदमी पार्टी का परिवार निरंतर बढ़ रहा है : डॉ. सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता की।

 डॉ. सुशील गुप्ता
डॉ. सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उनके साथ चिराग सहगल, राहुल भान भी मौजूद रहे। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े अमित चौधरी और यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तेजेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार प्रदेश में निरंतर बढ़ रहा है। हर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाने के कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने प्रेस वार्ता में प्रदेश में दूषित पीने के पानी के पानी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में दूषित पानी की गंभीर समस्या हो गई है। कहीं पीने का पानी नहीं है, कहीं खेतों के लिए पानी नहीं है। कहीं बाढ़ आ जाती है और कहीं सूखा पड़ रहता है। एक एक हफ्ता पीने का पानी नहीं आ रहा। जहां पानी आ रहा है वह पीने लायक नहीं है। लोग पानी के टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं। शहरों में टैंकर माफिया पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सारी नदियां पूरी तरह दूषित हो चुकी हैं। बीजेपी राज में खुले आम फैक्ट्रियों का केमिकल नदियों में छोड़ा जा रहा है। नालों का गंदा पानी नदियों में बहाया जा रहा है। सरकार वही पानी लोगों तक पहुंचा रही है। गंदा पानी पीने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं। कई इलाकों में डायरिया व हैजा फैल गया है, कई इलाकों में पीलिया का प्रकोप लोगों का अपना शिकार बना रहा है।

उन्होंने कहा कि अंबाला के एक गांव में गंदे पानी से 5 लोगों की मौत हो गई। यमुनानगर में डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कुरुक्षेत्र के एक स्कूल के 24 छात्र गंदे पानी के सेवन से पीलिया से ग्रसित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पूरे प्रदेश से ऐसी खबरें आ रही हैं। बीजेपी सरकार को लोगों के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने यमुना की सफाई का बड़ा वादा किया था पर आज 10 साल बाद करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी यमुना का पानी बेहद गंदा है। बीजेपी सरकार के साथ फैक्टरियों मालिकों की मिलीभगत से सारा केमिकल यमुना में डाला जा रहा है। ताजेवाला से लेकर इंद्री तक यही स्थिति है। यमुना से लगते जिलों में लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित पानी पीने को मजबूर हैं। ताजेवाला से धनौरा पहुंचते पहुंचते पानी का सीओडी लेवल 610 पहुंच रहा है जबकि यह ज़ीरो होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने पानी की सैंपलिंग करवाई है। हमारे पास सरकार की इस काली करतूत के सारे सबूत है। आज हम सरकार को तथ्यों के साथ एक्सपोज़ करने जा रहे हैं। दूषित पानी पीने से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। पिछले दस सालों में यमुना में दूषित पानी, सीवरेज के पानी को छोड़ने के मामलों की बढ़ोतरी हुई है। बीजेपी सरकार को जनता से वोट माँगने का कोई हक नहीं हैं इस सरकार ने जनता को दूषित पानी, दूषित हवा और मिलावटी अनाज देने का पाप किया है। लोगों में गंभीर बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। बीजेपी सरकार की विदाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के गिनती के दिन बाकी हैं। इनकी हार निश्चित है, इसलिए बीजेपी नेता चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने बीजेपी विधायक की वायरल वीडियो पर बोलते हुए कहा कि कैथल के भाजपा विधायक की तथाकथित ऑडियो वायरल हो रही है, भाजपा का दलित विरोधी चेहरा किसी से छिपा नहीं है। भाजपा के नेता समय समय पर दलित विरोधी बयान देते आए हैं। भाजपा और आरएसएस ने खुले आम कहा है कि वे रिजर्वेशन के खिलाफ हैं, इस बार वो दलित समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि इस समाज पर विश्वास नहीं किया जा सकता ये कभी भी पलटी मार देते हैं। हम मांग करते हैं की इस ऑडियो की जांच होनी चाहिए और अगर ये सच है तो इन भाजपा विधायक को माफ़ी माँगनी चाहिए और जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 25-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल