Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें : डॉ ममता सचदेवा

जीवन में आगें बढ़ने के लिए छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करके कठिन मेहनत, पक्का इरादा व अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए।

 डॉ ममता सचदेवा
डॉ ममता सचदेवा

जीवन में आगें बढ़ने के लिए छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करके कठिन मेहनत, पक्का इरादा व अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए। जब छात्र योजनाबद्ध ढंग से मेहनत करेंगे तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सोमनाथ सचदेवा की धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा ने यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में शनिवार को सम्पन्न हुए तीन दिवसीय विज्ञान ज्योति साइंस मेले में मुख्यातिथि के तौर पर व्यक्त किए।

स्कूल परिसर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से इंडियन रीसोर्स एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन इरादा ने तीन दिवसीय विज्ञान ज्योति सांइस मेले का आयोजन किया था। मुख्यातिथि के रूप में आई डॉ. ममता सचदेवा ने कहा कि सांइस में खोज, अविष्कार और नई चीजों को ढूंढ़ने का महत्व है। वर्तमान में खोज व अविष्कार करके जो चीजें सामने आई है उनमें नई चीजें ढूंढी जा रही है। इनोवेशन का दौर है।

उन्होंने कहा कि आप अपने आसपास जो देखते है उसमें हमेशा कब, कहां और कैसे ढूंढना चाहिए। अपनी तुलना किसी से नहीं करनी चाहिए। साइंस एक फन है। हमेशा खेल खेल में सीखना चाहिएं। साइंस का क्षेत्र बहुत बड़ा है। बिना साइंस के जीवन बेकार है। यह जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है। छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ आत्मनिर्भर बनना चाहिए। अपने कौशल का विकास करना चाहिए।

स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रोफेसर सुनीता दलाल, प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंद्र सिंह व इरादा के सचिव राजपाल पांचाल ने मुख्यातिथि डॉ. ममता सचदेवा का स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्वागत किया। डॉ. ममता सचदेवा ने मेले में प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन किया। उन्होंने तीन दिन तक चलने वाले मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त बाहर से आने वाले वैज्ञानिक, स्कूल के शिक्षकों व सहयोग करने वाले सभी लोगों को इरादा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. सी पी सिंह,प्रो जितेंद्र शर्मा,प्रो सुमन ढांडा, डॉ. विजय श्री, डॉ. सुनील भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञान ज्योति सांइस मेले में प्रदर्शित मॉडलों के परिणाम।

विज्ञान ज्योति साइंस मेले में प्रदर्शित मॉडलों में सबसे अच्छा मॉडल यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल के छात्र लक्ष्य और यश ने बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षित और दीक्षा ने दूसरा, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के स्वास्तिक और रविन्द्र तथा विशाल और विन ने तीसरा, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के अदिति व दिवाश तथा अमन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा छ से आठवीं में यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के दिव्यम, याशवीन, हर्षिता सैनी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। डीएवी पब्लिक स्कूल के अयांश, दर्विका, कनिका व कौशल वर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के कृष्णा ने पहला, दिव्य ने तीसरा, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के अर्मन ने तीसरा व तृप्ति ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल की छवि ने पहला, वंशिका ने दूसरा, अनुशिखा ने सांत्वना तथा गीता निकेतन आवासीय विद्यालय रचल रोजडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में सृष्टि ने पहला, वंशिका ने दूसरा,जैमिका ने तीसरा व गीता निकेतन आवासीय विद्यालय की देवश्री धीमान ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 24-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल