Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री कृष्ण जन्माष्टमी : मंदिरों की है अद्भुत रौनक

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जयराम विद्यापीठ के मंदिरों की है अद्भुत रौनक।

मंदिरों की है अद्भुत रौनक
मंदिरों की है अद्भुत रौनक

देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में पिछले कई दशकों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन किया गया है।

विद्यापीठ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन अपने आप में अदभुत एवं विशेष होता है जिसमें शामिल होने के लिए दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि विशाल श्री जयराम विद्यापीठ परिसर सहित मंदिरों को रंगीन रोशनियों के साथ अंदर व बाहर से सजाया गया है।

भगवान श्री कृष्ण के स्वागत के लिए मंदिरों के अंदर व बाहर गुब्बारे, फूलों के हार तथा रंगीन कागजों से सजावट की गई है। सिंगला के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूरी तैयारी है। मंदिरों में अनेक झांकियां सजाई गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी विद्यापीठ के मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी आस्था के साथ मनाई जा रही है। सिंगला ने बताया कि हर वर्ष की तरह मंदिरों में इस बार भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जयराम विद्यापीठ के मंदिरों का नजारा अलग होता है तथा दूर दूर से हजारों श्रद्धालु यहां की जन्माष्टमी देखने पहुंचते हैं। भगवान श्री कृष्ण -राधा सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं का श्रृंगार कर सुंदर वस्त्र आभूषण आदि पहनाए गए हैं।

 

- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक


Published: 24-08-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल